Credit Cards

Viral Video: इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया बोनस, लोग बोरों में भरकर ले गए नोट, यहां देखें वीडियो

Viral Video: चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसा बोनस दिया कि हर एक कर्मचारी का दिल गदगद हो गया है। कंपनी ने अपने दफ्तर में नोटों का पहाड़ लगा दिया। इसके बाद एक शर्त जोड़ने के साथ नोट ले जाने के निर्देश दिए। हर एक कर्माचरी को ऐसा लगा कि किसी पेड़ से तोड़कर नोट के बंडल लेकर घर जा रहे हैं

अपडेटेड Jan 31, 2025 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: चीन की हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को कहा जिसकी जितनी इच्छा उतने नोट ले जाएं, यही आपका बोनस है।

आज कल के इस अर्थयुग में बहुत से लोग सोचते हैं कि घर पर नोटों का पहाड़ लग जाए। कुछ लोग सोचते हैं कि काश नोटों का पेड़ होता तो जितनी इच्छा, उतनी तोड़ लेते। लेकिन चीन की हेनान माइनिंग क्रेन लिमिटडे कंपनी ने इस सोच को भी हकीकत में बदल दिया। कंपनी की अब पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। ये चाइनीज कंपनी फ्रेम क्रेन बनाती है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। इससे कंपनी के हर कर्मचारी गदगद हो गए। कंपनी के नियम शर्तों के मुताबिक, हर कर्मचारी को अपनी इच्छानुसार नोट गिनकर ले जाना है।

दरअसल चीन की इस कंपनी ने ऑफिस में एक टेबल लगा दी। फिर उसमें 11 मिलियन सिंगापुर डॉलर या 60 मिलियन Yuan (करीब 70 करोड़ रुपये से ज्यादा) बिखेर दिए। अपने कर्मचारियों के कह दिया कि जितना गिन सको, उतना बोनस के तौर पर ले जाओ। इसके बाद फिर क्या था, हर कर्मचारी बोरों में नोट भरकर ले गया।

15 मिनट में नोट गिनकर ले जाएं


चीन में नया साल आने वाला है, ऐसे में यहां ज्यादातर कंपनियां नए साल के मौके पर अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही हैं। हर कंपनी की कोशिश होती है कि वो अपने कर्मचारियों को खुश कर दे। इसी बीच एक ऐसी कंपनी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कर्मचारियों को बोनस देने के बेहद अलग और दिलचस्प तरीका ढूंढ निकाला। कंपनी ने एक बड़ा सा टेबल लगाया गया है, 100-100 युआन के नोटों का अंबार लगा दिया। इसके साथ ही शर्त रखी गई कि कर्मचारी यहां आकर 15 मिनट में जितने नोट गिन पाएं, वो अपने साथ लेकर जाएं। कंपनी ने पैसों को 60-70 मीटर लंबी एक टेबल पर रख बिछाया था और 30-30 कर्मचारियों की टीम बना दी थी। कंपनी ने नियम बनाया था कि हर टीम 2 कर्मचारियों को भेजेगी जो 15 मिनट में जितने पैसे गिन लेंगे उतने पैसे उस टीम के हो जाएंगे।

सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार

कंपनी के कर्मियों का बोनस लेने का यह वीडियो सबसे पहले चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डुइन और वीबो पर शेयर किया गया। लेकिन इसके बाद यह वीडियो दुनिया भर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छा गया। इस वीडियो को देखते ही लोग कमेंट्स की बौछार करने लगे। लाखों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा - मुझे इस तरह का पेपरवर्क पसंद है, लेकिन मेरी कंपनी के कुछ और ही प्लान हैं। दूसरे ने कहा कि मेरा बॉस हंस रहा है। तीसरे ने कहा - मेरी कंपनी भी ऐसा ही करती है, लेकिन पैसों की जगह ढेर सारा काम देती है। जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- गुड बॉस। जबकि कुछ यूजर ने कहा कि यह तरीका कर्मचारियों को मोटिवेट करता है।

इस देश में 100 साल नहीं पैदा हुआ एक भी बच्चा, पर्यटकों का लगा रहता है मेला, खूबसूरती से भरपूर है देश

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।