Get App

Viral Video: इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया बोनस, लोग बोरों में भरकर ले गए नोट, यहां देखें वीडियो

Viral Video: चीन की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसा बोनस दिया कि हर एक कर्मचारी का दिल गदगद हो गया है। कंपनी ने अपने दफ्तर में नोटों का पहाड़ लगा दिया। इसके बाद एक शर्त जोड़ने के साथ नोट ले जाने के निर्देश दिए। हर एक कर्माचरी को ऐसा लगा कि किसी पेड़ से तोड़कर नोट के बंडल लेकर घर जा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 1:25 PM
Viral Video: इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया बोनस, लोग बोरों में भरकर ले गए नोट, यहां देखें वीडियो
Viral Video: चीन की हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को कहा जिसकी जितनी इच्छा उतने नोट ले जाएं, यही आपका बोनस है।

आज कल के इस अर्थयुग में बहुत से लोग सोचते हैं कि घर पर नोटों का पहाड़ लग जाए। कुछ लोग सोचते हैं कि काश नोटों का पेड़ होता तो जितनी इच्छा, उतनी तोड़ लेते। लेकिन चीन की हेनान माइनिंग क्रेन लिमिटडे कंपनी ने इस सोच को भी हकीकत में बदल दिया। कंपनी की अब पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। ये चाइनीज कंपनी फ्रेम क्रेन बनाती है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। इससे कंपनी के हर कर्मचारी गदगद हो गए। कंपनी के नियम शर्तों के मुताबिक, हर कर्मचारी को अपनी इच्छानुसार नोट गिनकर ले जाना है।

दरअसल चीन की इस कंपनी ने ऑफिस में एक टेबल लगा दी। फिर उसमें 11 मिलियन सिंगापुर डॉलर या 60 मिलियन Yuan (करीब 70 करोड़ रुपये से ज्यादा) बिखेर दिए। अपने कर्मचारियों के कह दिया कि जितना गिन सको, उतना बोनस के तौर पर ले जाओ। इसके बाद फिर क्या था, हर कर्मचारी बोरों में नोट भरकर ले गया।

15 मिनट में नोट गिनकर ले जाएं

चीन में नया साल आने वाला है, ऐसे में यहां ज्यादातर कंपनियां नए साल के मौके पर अपने कर्मचारियों को बोनस दे रही हैं। हर कंपनी की कोशिश होती है कि वो अपने कर्मचारियों को खुश कर दे। इसी बीच एक ऐसी कंपनी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कर्मचारियों को बोनस देने के बेहद अलग और दिलचस्प तरीका ढूंढ निकाला। कंपनी ने एक बड़ा सा टेबल लगाया गया है, 100-100 युआन के नोटों का अंबार लगा दिया। इसके साथ ही शर्त रखी गई कि कर्मचारी यहां आकर 15 मिनट में जितने नोट गिन पाएं, वो अपने साथ लेकर जाएं। कंपनी ने पैसों को 60-70 मीटर लंबी एक टेबल पर रख बिछाया था और 30-30 कर्मचारियों की टीम बना दी थी। कंपनी ने नियम बनाया था कि हर टीम 2 कर्मचारियों को भेजेगी जो 15 मिनट में जितने पैसे गिन लेंगे उतने पैसे उस टीम के हो जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें