आज कल के इस अर्थयुग में बहुत से लोग सोचते हैं कि घर पर नोटों का पहाड़ लग जाए। कुछ लोग सोचते हैं कि काश नोटों का पेड़ होता तो जितनी इच्छा, उतनी तोड़ लेते। लेकिन चीन की हेनान माइनिंग क्रेन लिमिटडे कंपनी ने इस सोच को भी हकीकत में बदल दिया। कंपनी की अब पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। ये चाइनीज कंपनी फ्रेम क्रेन बनाती है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। इससे कंपनी के हर कर्मचारी गदगद हो गए। कंपनी के नियम शर्तों के मुताबिक, हर कर्मचारी को अपनी इच्छानुसार नोट गिनकर ले जाना है।