आजकल की युवा पीढ़ी के लिए स्मार्टफोन किसी ऑक्सीजन से कम नहीं है। महंगे मोबाइल फोन खरीदना आम बात हो गई। अब तक कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जो अपनी क्षमता और जरूरत को देखे बिना महंगे फोन खरीदना शान समझते हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का आईफोन खरीदने गया। उसकी मां ने मंदिर में फूल बेचकर पैसे जुटाए। इसके बाद आईफोन के लिए अड़ गया। आईफोन नहीं दिलाने पर खाना-पीना छोड़ दिया। आखिर में मां को हारकर आईफोन दिलाना पड़ा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मोबाइल शॉप पर मौजूद दुकानदार जब उससे पूछता है कि आप इतने पैसे लेकर क्या करने आए हैं? इस पर लड़के जवाब दिया कि वो इतने सारे पैसे से आईफोन खरीदने आया है। फिर दुकानदार उससे पूछता है, ये पैसे कहां से आए तो लड़का जवाब देता है कि उसने फूल-माला और पूजा का समान बेचकर ये पैसे इकट्ठे किए थे। जिससे वह आज iPhone खरीदने वाला है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़का अपनी मां के साथ iPhone लेने पहुंचा है। हाथों में नोटों की गड्डी है और लड़के के चेहरे पर मुस्कुराहट है। लड़के की मां ने कहा कि मैं मंदिर में फूल बेचती हूं। ये तीन दिन से खाना नहीं खा रहा है। iPhone लेने की जिद कर रहा है। मां ने कहा कि जितने का ये फोन खरीद रहा है, उतना कमाकर वपस दे देगा तो मैं खुश हो जाऊंगी। इसके बाद लड़के ने iPhone खरीदा और अनबॉक्सिंग किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़के का वीडियो जब लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा तो वे उस पर भड़क गए और लड़के को खरी-खोटी सुनाने लगे।
सोशल मीडिया में भड़के लोग
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- कि 70 फीसदी आज के बच्चे ये सब काम कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि iPhone लेकर अब ये लड़का रील की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देगा। एक ने लिखा कि आखिर बच्चों को हो क्या गया है? फूल बेचने वाली मां के सामने इस कदर जिद करके क्यों बैठ गया? एक अन्य ने लिखा कि मां का चेहरा सबकुछ बयां कर रहा है, मां-बाप भी कितने भोले हैं, बच्चे की जिद के आगे टूट ही जाते हैं। एक ने लिखा कि मोबाइल के लिए इस तरह के पागलपन की हद है।