ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 2 सोसाइटी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां लिफ्ट में कुत्ते को चढ़ाने से मना करने पर एक महिला ने 8 साल के मासूम बच्चे को लिफ्ट से बाहर खींचकर बेरहमी से पिटाई कर दी। यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। दरअसल गौर सिटी 2 के 12वीं एवेन्यू की बताई जा रही है। सोसाइटी में रहने वाला 8 साल का बच्चा ट्यूशन से लौटकर लिफ्ट के जरिए अपने फ्लैट में जा रहा था। इस दौरान, एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में आई। कुत्ते को देखते ही बच्चा डर गया।
बच्चे ने महिला से कुत्ते को लिफ्ट में नहीं लाने की गुहार लगाई। इसके बाद महिला नाराज हो गई और बच्चे को लिफ्ट से बाहर घसीटकर पिटाई कर दी। देर रात हंगामा होने की वजह से पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद पुलिस अब इस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुट गई।
सोसायटी के लोगों ने जताई नाराजगी
इस घटना के बाद सोसायटी के लोगों में नाराजगी फैल गई। देर रात सोसायटी के लोग एकत्र हो गए औऱ उन्होंनें विरोध प्रदर्शन किया। नोएडा पुलिस के विरोध में नारेबाजी की गई। सोसायटी के निवासियों ने प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। बताया जा रहा है कि महिला ने जानबूझकर सीसीटीवी की नजर से हटाने के लिए बच्चे को लिफ्ट से बाहर घसीटा है। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि यह महिला पहले भी कुत्तों को लेकर विवाद कर चुकी है। वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग आरोपी महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।