रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है। इस बात को इंसान तो समझ सकते हैं लेकिन जानवर नहीं समझ सकते हैं। कुछ इसी तरह का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखते ही लोगों की पैरों तले जमीन धंस जाएगी। रेलवे ट्रैक पर एक शेर आ गया है। जिसे देखते ही लोग डर जाएंगे। लेकिन वन विभाग के एक कर्मचारी ने इसे आम जानवर समझकर खदेड़ दिया। वैसे भी रेलवे ट्रैक पर कई बार गाय, भैंस, सांड आ जाते हैं। जिन्हें आमतौर पर लोग खदेड़ देते हैं।
यह वीडियो गुजरात के भावनगर रेलवे डिवीजन के लिलिया स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। लिलिया स्टेशन के गेट पर ड्यूटी पर तैनात वन विभाग के कर्मचारी ने बिना किसी भय के शेर को लाठी से खदेड़ दिया।
रेलवे ट्रैक से गुजर गया शेर, वीडियो वायरल
वीडियो में एक शेर खेत से निकलकर रेलवे ट्रैक की ओर जाते हुए नजर आ रहा है। ट्रैक पर पहुंचने के बाद शेर कुछ समय के लिए खड़ा हो जाता है। इसी समय क्रासिंग के फाटक बंद होने लगते हैं। इसका मतलब है कि इस जगह से ट्रेन गुजरने वाली है। ऐसे में वन विभाग का एक कर्मचारी शेर को आम जानवर समझकर उसे ट्रैक से खदेड़ने लगता है। तभी शेर उस जगह से हटकर आगे की ओर जाने लगता है और वो रेलवे ट्रैक से बाहर हो जाता है। वहीं क्रॉसिंग के पास खड़े लोग वीडियो बनाने लगते हैं। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पहले भी शेरों के कई वीडियो वायरल
बता दें कि भावनगर रेलवे डिवीजन के तहत कई क्षेत्रों में शेरों देखने को मिलते हैं। इससे पहले भी शेरों के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इससे पता चलता है कि वन विभाग के कर्मचारी अपने अनुभव, धैर्य और साहस के साथ जानवरों के साथ पेश आते हैं। बिना किसी दुर्घटना के रास्ता साफ कर देते हैं।