देश में ऐसी कई ट्रेन दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें बड़ी मात्रा में जानमाल का नुकसान हुआ है। ट्रेन एक्सीडेंट्स रोकने की दिशा में रेलवे ने कई अहम कदम उठाए हैं। रेलवे लाइन्स के विस्तार से लेकर पुरानी स्लीपर्स को बदलने और नए पुलों से लेकर सुरक्षित कोच तक बनाए हैं। हर दिशा में कई अहम सुधार किए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नजर आ रहा है कि दो ट्रेनें तेज रफ्तार से एक ही ट्रैक पर आ रही हैं। कोई हादसा होता कि उससे पहले ही टेनें रुक गईं और एक बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल, दोनों में सेंसर बोर्ड लगा हुआ है। जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया है। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ट्रेनें भिड़ने वाली हैं। सामने मौत देखते ही ट्रेन के ड्राइवर ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से ही छलांग लगा दिया।
भीषण ट्रेन हादसा टला, हजारों लोगों की बची जिंदगी
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के मुताबिक, दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आमने – सामने से आ रही हैं। दोनों ट्रेनें टकराने से बाल बाल बच गईं। वहीं ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। जो कोई इस वीडियो को देख रहा है। वहीं हैरान रह गया। ट्रेन में सेंसर लगे होने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। वीडियो देखते ही आपकी रूह कांप उठेगी। लेकिन कहते हैं कि जाको राखे साइंया, मार सके न कोय। कुछ ऐसी चौपाई यहां सही साबित हुई। यह वीडियो कनाडा का बताया जा रहा है। भारत में भी ट्रेनों में सेंसर लगाए जाने की कवायद चल रही है। ताकि ट्रेन हादसों को रोका जा सके।
सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार
इस वीडियो को gitrpaalkshyp नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो देखते ही यूजर्स कमेंट्स की बौछार करने लगे। कई लोगों ने इसे लाइक भी किया है। एक यूजर ने कहा कि कनाडा था इसलिए ट्रेन रुक भी गई, वरना भारत होता तो न जाने क्या होता। एक और यूजर ने लिखा...ड्राइवर को सेंसर पर भरोसा नहीं था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ड्राइवर समझदार निकला जो पहले ही कूद गया।