Get App

Viral Video: इस शख्स ने तो मछली को भी बना दिया शराबी, यूजर्स भड़के, देखें वीडियो

Viral Video: एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति रोहू मछली को जबरदस्ती शराब पिलाता दिख रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ यूजर्स ने इसे मजाकिया बताया, जबकि कई ने इसे पशु क्रूरता कहकर PETA से कार्रवाई की मांग की। शोध बताते हैं कि शराब मछलियों के व्यवहार को प्रभावित कर सकती है। यह मजाक है या अपराध

अपडेटेड Feb 25, 2025 पर 7:17 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: क्या मछलियां वास्तव में नशे में आ सकती हैं?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें एक शख्स बड़ी रोहू मछली को जबरदस्ती शराब पिलाता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति मछली को कसकर पकड़ता है और बीयर की बोतल उसके मुंह से सटाकर घूंट-घूंट शराब पिलाता है। हैरानी की बात यह है कि मछली बार-बार मुंह खोल रही है, जिसे देखकर कुछ लोग इसे मजेदार मान रहे हैं, तो कुछ इसे पशु क्रूरता बता रहे हैं। वीडियो पर बवाल इतना बढ़ गया कि कई यूजर्स ने PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) को टैग कर कार्रवाई की मांग की।

वहीं, कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए लिखा, "ये तो असली किंगफिशर निकली।"। लेकिन सवाल उठता है—क्या सच में मछलियां नशे में आ सकती हैं? विज्ञान इस पर क्या कहता है? आइए, इस वायरल वीडियो का पूरा सच जानते हैं।

 मछली को 'किंगफिशर' बना दिया


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मछली को मजबूती से पकड़कर उसके मुंह में बीयर डाल रहा है, जिसे वह बार-बार मुंह खोलकर पीने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वहां मौजूद दूसरा व्यक्ति भी मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई मजेदार कमेंट्स आए। कुछ लोगों ने व्यंग्य करते हुए लिखा, ‘ये तो असली किंगफिशर निकली।' तो वहीं कुछ ने इस कृत्य की आलोचना करते हुए इसे अमानवीय बताया।

पशु प्रेमियों में भड़का गुस्सा, PETA से की शिकायत

वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया आने लगी। कुछ लोगों ने इसे हल्के-फुल्के मनोरंजन के रूप में लिया, लेकिन कई लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) को टैग कर दिया और उनसे इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की। एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, ‘PETA कोने में रो रही है।'

क्या मछलियां वास्तव में नशे में आ सकती हैं?

इस वीडियो को लेकर सवाल उठने लगे कि क्या मछलियों पर शराब का असर होता है? रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि शराब के संपर्क में आने से मछलियों के व्यवहार में बदलाव होता है। प्रयोगों में पाया गया कि शराब के हल्के नशे में मछलियां समूहों में तेजी से तैरने लगती हैं और सामान्य से ज्यादा सक्रिय भी हो जाती हैं। लेकिन लंबे समय तक शराब के संपर्क में रहने से मछलियों की तैराकी क्षमता प्रभावित हो सकती है और उनके शरीर में विषाक्तता बढ़ सकती है।

हंसी-मजाक या गंभीर अपराध?

इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। क्या यह सिर्फ मजाकिया हरकत है या पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है? कुछ लोग इसे हानिरहित मनोरंजन कह रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार नैतिक रूप से गलत है। सोशल मीडिया पर यह मामला गरमाया हुआ है और देखने वाली बात होगी कि क्या इस पर कोई कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं।

Viral Video: दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी देखते ही कुंवारों के दिल में लगी आग, बोले – कहां अगरबत्ती जताई थी, देखें वीडियो

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 25, 2025 7:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।