Viral Video: भारत में हर राज्य की अपनी एक संस्कृति है, देश के सभी लोगों का रहन-सहन भी काफी अलग है। अगर बात खाने की करे तो एक राज्य से दूसरे राज्य का खाना बिल्कुल अलग है। हर राज्य का अपना एक स्वाद होता है। अगर बात करे भारत के पश्चिमी हिस्से में मौजूद गुजरात की तो यह राज्य घूमने के लिए जितना मशहूर है उतना ही अपने खाने के लिए भी है। हाल ही गुजरात के अहमदाबाद का खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दुकानदार ने अपने ग्राहकों आइसक्रीम वाला वड़ा पाव देते हुए नजर आ रहा है।
अहमदाबाद के फूड व्लॉगर त्रिवेदी मयूर द्वारा रिकॉर्ड किया गया इसको बनाते समय का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोग हैरान है और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
फूड व्लॉगर ने यह वीडियो इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट किया, इस पोस्ट में एक व्यक्ति पाव में आइसक्रीम डाल कर इसको बटर में फ्राई करता हुए नजर आता है। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "मैं पूरे गुजराती समुदाय की तरफ से मैं माफी मांगता हूं भाइयों और बहनों।" वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, "आइसक्रीम को क्यों बर्बाद किया जाए?" इस साल सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से खानें को बनाने के तरीकों ने सबका ध्यान इनकी तरफ खींचा है।
चॉकलेट मटर का वायरल वीडियो
मटर के साथ चॉकलेट मिलाने का आईडिया सिंगापुर के एक फूड व्लॉगर का था। इस वायरल हुए वीडियो में, "केल्विन ली चॉकलेट के एक टुकड़े करके उसमें जमे हुए मटर को डालकर माइक्रोवेव में डालता है फिर जब चॉकलेट पिघल गई तो उसमें वह जमे हुए मटर मिलाते हुए देखा गया था।" इस चॉकलेट मटर को खाने के बाद व्लॉगर ने बताया, "यह थोड़ा चबाने वाला और इसक स्वाद भी अजीब था। यह बहुत बेकान नहीं है पर लेकिन यह अच्छा भी नहीं है।" इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक व्यक्ति ने कहा,"शायद आपको चॉकलेट को पिघलाने के लिए गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए था।" एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, "जब आप डाइट पर होते हैं लेकिन कुछ मीठा भी खाना चाहते हैं।"