देश में बढ़ी हुई बेरोजगारी एक सिर दर्द बन गई है। देश के पढ़े लिखे युवा की नौकरी की तलाश में डूबे हुए हैं। नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। कहीं भी कोई जगह निकलती है तो एक सीट के लिए न जाने कितने लोग अप्लाई कर देते हैं। बेरोजगार युवा सड़कों पर दिखाई देने लगे हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें महाराष्ट्र के पुणे में एक आई टी कंपनी में इंटरव्यू चल रहे थे। इंटरव्यू देने के लिए सड़क पर करीब 3000 लोग लाइन में खड़े थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है।
पुणे के मगरपट्टा में जूनियर डेवलपर के पदों के लिए इंटरव्यू चल रहे थे। इसमें उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर एक युवा बेरोजगार के हाथ में बायोडेटा और अन्य शैक्षिक दस्तावेजों की फाइलें थीं। वीडियो में दिख रही ये लंबी कतार, खुला आसमान, धूप में खड़े परेशान इंजीनियर और एक अदद आईटी सेक्टर की नौकरी की उम्मीद सब कुछ बयान करती हैं।
आईटी जॉब के लिए बढ़ा कॉम्पटिशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे की एक आईटी कंपनी ने 100 जूनियर डेवलपर की नौकरियां निकाली थीं। नौकरी के लिए भर्ती वॉक इन इंटरव्यू से होना था। भर्ती के लिए जो तारीख दी गई थी। उस दिन भीड़ उमड़ पड़ी। लंबी लाइन देखकर लोग हैरान रह गए। जो कोई भी लंबी लाइन देखता वही पूछता आखिर यह लाइन क्यों लगी है? जब उम्मीदवार बताते कि वो लोग इंटरव्यू के लिए खड़े हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है। देखते-देखते ही इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। ऐसे में लोग भारत में आईटी जॉब को लेकर चर्चा करने लगे। भारत में आईटी नौकरी हासिल करना पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। बेरोज़गारी और नौकरी पाने की कठिनाई ने स्थिति को और ज्यादा गंभीर बना दिया है।
सोशल मीडिया में कमेंट्स की बौछार
वीडियो वायरल होते ही कमेंट्स की बौछार होने लगी। किसी ने लिखा कि ऐसा लग रहा है भंडारा हो रहा है। लोगों ने आईटी सेक्टर में नौकरियों को लेकर चिंता भी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा कि शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी का बढ़ता स्तर एक गंभीर मुद्दा बन गया है। माता-पिता बिना किसी वास्तविक नौकरी की संभावनाओं के शिक्षा पर बेवजह पैसे खर्च कर रहे हैं।