मध्य प्रदेश के भोपाल में एक स्कूली छात्र के जूते में सांप निकला। वह स्कूल जाने के लिए जूते पहन रहा था। तभी पैर में हलचल हुई। जूता उतारकर देखा तो उसमें जहरीला रसेल वाइपर सांप कुंडली मारकर बैठा था। सांप को देखकर बच्चे के साथ घरवालों के होश भी उड़ गए। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सांप की पहचान रसेल वाइपर के तौर पर हुई है। इसे एशिया का सबसे ज्यादा जहरीला सांप माना जाता है। सांप को देखते ही लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए। होशंगाबाद रोड के गुलाबी नगर में रहने वाला आयुष्मान कक्षा 9वीं का छात्र है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र ने जूते में पॉलिश करने के लिए घर के बरामदे से जूते उठाए। इसके बाद जूतों को छत पर ले गया। पॉलिश के बाद पहले उसने पहले लेफ्ट जूता पहना। फिर राइट पैर का जूता पहनने लगा। पहनते ही ऐसे लगा अंदर कुछ हो रहा है।
सांप को देखते ही भाग खड़ा हुआ छात्र
छात्र ने जैसे ही जूते उतारकर अंदर देखा तो सांप कुडली मारे बैठआ हुआ था। इतना देखते ही छात्र आयुष्मान चिल्लाते हुए भाग खड़ा हुआ। उसकी आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले। इसके बाद वे छत पर गए। उन्होंने जैसे ही जहरीला सांप को देखा तो उनके भी होश उड़ गए। जिस इलाके में आयुष्मान रहता है। उसके सामने पार्क है। ऐसे में माना जा रहा है कि सांप पार्क से होता हुआ आयुष्मान के घर पहुंचा होगा। फिर उसके जूते के अंदर आकर बैठ गया होगा। छात्रों के परिजनों ने जैसे तैसे हिम्मत करके जहरीले सांप को पॉलीथिन में भरकर दूर जंगल में ले जा कर छोड़ दिया। छात्र के परिजनों का कहना है कि एक दिन स्कूल नहीं गया था। जूतों को बरामदे में रख दिया था। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ।
बेहद जहरीला होता है रसेल वाइपर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक रसेल वाइपर बेहद जहरीला सांप होता है। यह भारत के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है। यह सांप अंडे नहीं देता, बल्कि सीधे बच्चे देता है। रसेल वाइपर के काटने से इंसान के जिंदा रहने की संभावना बहुत कम होती है। कभी काट दे तो तुरंत जिला अस्पताल ले जाना चाहिए। कहा जाता है कि अगर रसेल वाइपर सांप के काटने से इलाज न मिल पाए, तो कुछ ही मिनटों में मौत हो सकती है।