Get App

Viral Video: इस शख्स का वीडियो देखकर आप भी कहेंगे हिम्मत हो तो ऐसी, पैरों से नहीं, हाथों से चढ़ गया पूरा पहाड़

Viral Video: चीन के सन गुओ शान ने हाथों के बल पहाड़ों की चोटी तक चढ़ने का अद्भुत कारनामा किया। उन्होंने वुडांग पर्वत की 1,612 मीटर ऊंची चोटी और तियानमेन पर्वत की 999 सीढ़ियों को चुनौतीपूर्ण तरीके से पार किया। उनके इस असंभव कार्य ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई और लोगों को हैरान कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 6:06 PM
Viral Video: इस शख्स का वीडियो देखकर आप भी कहेंगे हिम्मत हो तो ऐसी, पैरों से नहीं, हाथों से चढ़ गया पूरा पहाड़
Viral Video: हाथों के सहारे 1,612 मीटर ऊंचे पहाड़ पर चढ़ा ये शख्स

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा कारनामा सामने आया जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया। यह कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसने लाइक्स और व्यूज के लिए नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और जुनून के चलते कुछ ऐसा किया कि लोगों के होश उड़ गए। सोचिए, आमतौर पर पहाड़ों की चोटी तक चढ़ने के लिए लोग पैरों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस शख्स ने हाथों के बल यह चुनौती स्वीकार की और पहाड़ों की ऊंचाइयों को फतह किया।

जी हां, चीन के सन गुओ शान ने अपनी असाधारण क्षमता का प्रदर्शन करते हुए यह साबित कर दिया कि अगर आपके अंदर जुनून और आत्मविश्वास हो, तो आप असंभव को भी संभव बना सकते हैं।

एक अजीब और खतरनाक चुनौती

38 साल के सन गुओ शान ने मई 2023 में हैंडस्टैंड चढ़ाई का अभ्यास शुरू किया था, लेकिन उनकी असली चुनौती तब शुरू हुई जब उन्होंने तय किया कि 2025 तक वह चीन के 50 सबसे ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान सन ने हेल्थ के महत्व को समझा और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए इस असामान्य चुनौती को अपनाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें