Get App

Viral Video: बच्चा मां से ज्यादा डरता है या चीता से, यह वीडियो सब कुछ बता देगा

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक चीता पिंजरे के भीतर कैद है। इस बीच एक बच्चे की टी-शर्ट अपने मुंह से दबा लिया। चीता बच्चे की टी-शर्ट नहीं छोड़ रहा और बच्चा मां की दुहाई देकर टी-शर्ट छोड़ने की गुहार लगा रहा है

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
Viral Video: एक बच्चा, बाघ के पिंजड़े के बाहर बैठा है। बाघ ने मुंह से बच्चे की टी-शर्ट पकड़ी है और वो छोड़ने को तैयार नहीं है।

बच्चों के पालन-पोषण में अभिभावक कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश करते हैं। ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। लिहाजा बच्चों को अनुशासन में बनाए रखने के लिए कड़ाई भी की जाती है। ऐसे में बच्चे माता-पिता से डरने लगते हैं। इसी खौफ से पीड़ित एक बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक चीता बच्चे की टी-शर्ट को अपने दांत से दबा रखा है। लिहाजा बच्चा खौफ के साए में जी रहा है। उसे डर है कि अगर टी-शर्ट फट गई तो मम्मी बहुत डांटेगी।

कुल मिलाकर बच्चे को चीता से कम मम्मी से ज्यादा डर लग रहा है। बच्चे को बार-बार मम्मी का खौफ याद आ रहा है। दरअसल कुछ बच्चों को अपनी मम्मी से बहुत डर लगता है। उन्हें हमेशा इस बात की फिक्र रहती है कि अनजाने में उनसे कोई ऐसा काम ना हो जाए जिससे उनकी मम्मी उन पर नाराज हो जाएं और घर पर उनकी क्लास लगा दें।

बच्चे की टी-शर्ट को चीता ने दबोचा


वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्चा चिड़ियाघर के अंदर चीता के बाड़े के पास बैठा हुआ है। तभी उस पर चीता अटैक कर देता है। उसकी टी-शर्ट अपने दांतों से पकड़ लेता है। गनीमत है कि बीच में लोहे की सलाखें है, नहीं तो चीता उस बच्चे को अपना शिकार भी बना सकता है। वहीं, बच्चा इस मोड़ पर भी उस चीता से डरने के बजाय अपनी मम्मी से ज्यादा डर रहा है। वीडियो में बच्चे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "प्लीज मेरी शर्ट छोड़ दे वरना मेरी मम्मा मुझे मारेंगी। छोड़ दे प्लीज मेरी मम्मा मुझे चकनाचूर कर देंगी। बच्चा बार-बार उस चीता से विनती कर रहा है। लेकिन चीता इन सब बातों से बेखबर है। वो बच्चे को किसी भी सूरत में छोड़ने के मूड में नहीं है।

वीडियो में कमेंट्स की बौछार

इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं। कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने कहा- शर्म नहीं आती, वीडियो बनाते हुए। अगर चीता बच्चे की उंगली पकड़ लेता तो क्या होता, एक अन्य ने कहा- सफेद चीते को बेलन के कहर के बारे में नहीं पता है। ए ने कहा- बेटे को भी पता है कि घर में एक शेरनी है।

Video: बहन की शादी में डांस कर रही थी युवती, अचानक गिर पड़ी फिर शादी में मच गई चीख-पुकार!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 10, 2025 12:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।