Weather Forecast: पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। अप्रैल में ही मई-जून की गर्मी का सामना कर रहे लोगों को आने वाले दो से तीन दिनों में कुछ राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि 22 और 23 अप्रैल को पूर्वी भारत में बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, 22 से 26 अप्रैल के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भी इसी तरह के हालात बने रहेंगे।
