Get App

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹396 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी रेलटेल को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट से बड़ा ऑर्डर मिला है। इससे कंपनी के शेयरों में हलचल दिख सकती है। जानिए कंपनी का बिजनेस, ऑर्डर बुक और निवेशकों के लिए इसका क्या मतलब है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 10:30 PM
Stock in Focus:  सरकारी रेल कंपनी को मिला ₹396 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक
रेलटेल का शेयर सोमवार को NSE पर 0.49% की बढ़त के साथ 346.20 रुपये पर बंद हुआ।

Stock in Focus: सरकारी रेल कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि उसे बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल से करीब 396 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। इनमें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) लैब्स, इंटीग्रेटेड साइंस और मैथमेटिक्स (ISM) लैब्स, स्मार्ट क्लासरूम और टीचिंग मैटेरियल सप्लाई शामिल हैं।

कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत आईसीटी और आईएसएम लैब्स की स्थापना, कक्षा 1 से 5 तक के लिए टीचिंग-लर्निंग मटेरियल सप्लाई और राज्यभर के मिडिल, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम इंस्टॉल करने का काम होगा। इनकी समयसीमा दिसंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच है।

रेलटेल की ऑर्डर बुक

अगस्त में CNBC-TV18 से बातचीत में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा था कि रेलटेल का टेलीकॉम बिजनेस हर साल 8–9% की दर से बढ़ेगा, लेकिन कंपनी के लिए प्रोजेक्ट-आधारित विस्तार ही प्राथमिक ड्राइवर रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें