Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है। देश के अलग-अलग राज्यों में भीषण ठंड देखने को मिल रही है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ रहा है। कई राज्य कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार झेल रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी अभी 24 जनवरी तक जारी रहेगी। अगले चार दिनों के लिए कोल्ड डे की आशंका जताई गई है। लोगों से कहा गया है कि वे खुद को जितना ज्यादा हो सके उतना ठंड से बचाने की कोशिश करें।