देश के पूर्व, पश्चिम, मध्य, उत्तर-पश्चिम और उत्तर पूर्व क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है। कई जगह बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई है। पहाड़ी इलाके हों या फिर मैदानी इलाके, हर जगह झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते बचे हुए दिनों में देशभर के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शुक्रवार को दिल्ली ही नहीं यूपी और बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से आने वाले दो दिनों तक देशभर में मौसम काफी खुशनुमा रहने वाला है।
मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम एजेंसी ने अगले पांच दिनों के दौरान देश के दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल
भारी बारिश की वजह से इन दिनों दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहतर श्रेणी में आ गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board – CPCB0 के मुताबिक, AQI 53 दर्ज किया गया है। यह 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक दिल्ली में बारिश का अनुमान लगाया है। 13 और 14 अगस्त में दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में आज (9 अगस्त 2024) बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शनिवार और रविवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार तीनों दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे जो कुछ जगहों पर बरस भी सकते हैं। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में येलो अलर्ट जारी
यूपी में 9 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। वहीं गाजियाबाद और नोएडा में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, झांसी और प्रयागराज समेत करीब 28 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।