Get App

Weather Updates: उत्तराखंड, असम और UP में होगी झमाझम बारिश, महाराष्ट्र में रेड अलर्ट, जानें दिल्ली में मौसम का हाल

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। कई ऐसे राज्य हैं, जहां बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में, गुजरा, विदर्भ और मराठवाड़ा में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं IMD ने महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 11:31 AM
Weather Updates: उत्तराखंड, असम और UP में होगी झमाझम बारिश, महाराष्ट्र में रेड अलर्ट, जानें दिल्ली में मौसम का हाल
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज बारिश की संभावना जताई गई है।

देश के कई राज्यों में इन दिनों मानसूनी बारिश मूसलाधार हो रही है। दक्षिण भारत के कई राज्य भारी बारिश की मार झेल रहे हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात कदुरत की कहर का सामना कर रहे हैं। यहां के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 2 सितंबर को महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने विदर्भ में 12 सेमी. से लेकर 20 सेमी. तक बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए महाराष्ट्र के विदर्भ में आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, गुजरात क्षेत्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, असम, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत कई क्षेत्रों में भारी बारिश का आशंका जताई है। वहीं आईएमडी ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, गुजरात और मराठवाड़ा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

दक्षिण भारत में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, कर्नाटक के तटीय इलाकों में, केरल, माहे और लक्षद्वीप में भारी बारिश हो सकती है। वहीं आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके और यनम में 2 से 5 सितंबर तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। यनम में, 2 सितंबर को तेलंगाना, कर्नाटक के तटीय इलाकों 2 से 4 सितंबर तक, केरल और माहे में हल्की से भारी बारिश के आसार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें