Credit Cards

Weather Updates: दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी, गुजरात में बाढ़, भारी बारिश से 3 लोगों की मौत

Weather Forecast: देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) दिल्ली – NCR में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं गुजरात समेत 5 राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुजरात में भारी बारिश से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं

अपडेटेड Aug 27, 2024 पर 11:22 AM
Story continues below Advertisement
Weather Forecast: दिल्ली में सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है।

अगस्त का महीना खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है। इस बीच मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। दिल्ली-NCR बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने देश की राजधानी समेत आसपास के इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं गुजरात समेत कई राज्यों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से गुजरात के हाल बेहाल हैं। राज्य के निचले इलाके पानी से लबालब भर गए हैं। वहीं मध्यप्रदेश और राजस्थान में भी झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, साउथ गुजरात के वडोदरा, सूरत, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली और भावनगर जिलों में भारी बारिश हो रही है। जिससे हजारों लोगों के बाढ़ में बाढ़ में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं प्रशासन ने कई लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया है। राज्य में 29 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। राज्य के सीएम ने प्रभावित जिलों के आला अफसरों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर चुके हैं। इसमें बाढ़ के हालात का जायजा लिया।

दिल्ली में मौसम का हाल


मौसम विभाग (IMD) ने 27 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। शहर में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। कुछ इलाकों में गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं। आज (27 अगस्त) अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। दिल्ली में आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे।

राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट

राजस्थान में भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों से राज्य के प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं राजस्थान के दक्षिणी और और पूर्वी हिस्सों में आज और कल ( 27 अगस्त 2024-28 अगस्त 2024) तेज बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में आज मूसलाधार बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज (27 अगस्त) पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। घरों से बेवजह बाहर न निकलने के लिए कहा गया है।

Weather Updates: जन्माष्टमी के दिन राजस्थान और गुजरात में मूसलाधार बारिश, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।