मानसूनी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। कुछ जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना भारी बारिश की मार झेल रहे हैँ। इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department - IMD) ने आज (4 सितंबर 2024) गुजरात में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं आने वाले हफ्ते में कोंकण, गोवा में भी ऐसी ही बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में 3 से 7 तारीख तक भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश में 4 और 5 तारीख को भारी बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं विदर्भ, और छत्तीसगढ़ में 4 से 9 तारीख तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में 6 से 9 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आज भी शहर के आसमान में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। हालांकि, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 88 रहा जो 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज आता है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बारिश का पूर्वानुमान है।
दक्षिण भारत में मौसम का हाल
कर्नाटक के तटीय इलाके, केरल, माहे और लक्ष्यद्वीप में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। वहीं आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, तेलंगाना और यनम में भी बारिश होगी। वहीं, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, उत्तरी कर्नाटक, रायलसीमा में इस पूरे हफ्ते हल्की से लेकर मध्यम बारिश रुक-रुक कर हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश के आसार हैं। राज्य में बीते कुछ दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग ने आज भी राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मंगलवार को भी राज्य में भारी बारिश की वजह से नेशनल हाईवे समेत कई सड़के बंद कर दी गई थीँ। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। 90 मिमी की रिकॉर्ड बारिश के साथ बालद्वारा राज्य का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा। राजधानी शिमला में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।