Covid-19: इजराइल में Omicron के दो नए वेरिएंट मिलने से हड़कंप, जानें इसके लक्षण सहित पूरी डिटेल

दो कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों में बुखार और सिरदर्द के हल्के लक्षण दिखाई दिए, अधिकारियों ने कहा कि मरीजों को विशेष मेडिकल ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है

अपडेटेड Mar 17, 2022 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
इजराइल की स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह वेरिएंट दुनियाभर में अभी कहीं नहीं मिला है

इजराइल में कोरोना वायरस के दो नए वेरिएंट मिलने से एक बार फिर दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि उसने कोविड (Covid-19) के नए वेरिएंट के दो मामले दर्ज किए हैं। इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट (Ben Gurion airport) पर पहुंचे दो यात्रियों में नए वेरिएंट का पता चला। हालांकि, राहत की बात यह है कि अधिकारियों ने कहा कि मरीजों को विशेष मेडिकल ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें- Coronavirus India Live Updates: एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2,539 नए मामले आए सामने, 60 मरीजों की मौत

एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले दोनों यात्रियों के आरटी-पीसीआर टेस्ट के दौरान कोविड-19 वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 के संयोजन से बने नए वेरिएंट का पता चला है। इस बारे में इजराइल की स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह वेरिएंट दुनियाभर में अभी कहीं नहीं मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि यह सब-वेरिएंट अभी भी दुनिया भर में अज्ञात है।


क्या हैं इसके लक्षण?

इसके हल्के लक्षणों में बुखार, सिर और बदन दर्द प्रमुख है। अधिकारियों ने कहा कि इसके लिए किसी स्पेशल मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं होती है। इजराइल के महामारी प्रतिक्रिया प्रमुख सलमान जरका ने कहा कि वर्तमान में नया कोरोना वेरिएंट गंभीर नहीं लगता है। संयुक्त स्ट्रेन के मरीज बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी डिस्ट्रॉफी के हल्के लक्षणों से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि इन मरीजों को स्पेशल मेडिकल ट्रिटमेंट की आवश्यकता नहीं है।

कहां से हुई इसकी उत्पत्ति?

नया स्ट्रेन कोविड -19 वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो सब-वेरिएंट (BA.1+ BA.2) का एक संयोजन है। नए वेरिएंट का अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है। इसकी उत्पत्ति कहां से हुई? इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ने कहा कि वेरिएंट की उत्पत्ति इजराइल में हुई हो सकती है और उड़ान में सवार होने से पहले दोनों यात्री संक्रमित हो सकते हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अब तक इजराइल में 8,244 मौतों सहित कोविद संक्रमण के करीब 1.4 मिलियन मामले आधिकारिक रूप से दर्ज किए जा चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बार-बार अपील की है कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। सलमान जरका ने कहा कि इस तरह के वेरिएंट के बारे में हम पहले से ही वाकिफ हैं और इन्हें रोकने के लिए हम कड़े कदम उठा रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।