Get App

रतन टाटा की वसीयत में इस शख्स को मिले 500 करोड़, जानें कौन हैं मोहिनी दत्ता

रतन टाटा की वसीयत आजकल सुर्खियों में है। वसीयत की चर्चा की वजह न सिर्फ बड़ी दौलत है, बल्कि जिस शख्स के लिए यह विरासत छोड़ी गई है, वह भी हैरान करने वाला है। टाटा ग्रुप के मुखिया ने जिस शख्स को यह विरासत सौंपी है, उनका नाम कारोबारी दुनिया के बाहर काफी कम लोग जानते हैं। इस शख्स का नाम मोहिनी मोहन दत्ता है, जिन्हें अनुमानों के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 6:55 PM
रतन टाटा की वसीयत में इस शख्स को मिले 500 करोड़, जानें कौन हैं मोहिनी दत्ता
रतन टाटा की वसीयत आजकल सुर्खियों में है।

रतन टाटा की वसीयत आजकल सुर्खियों में है। वसीयत की चर्चा की वजह न सिर्फ बड़ी दौलत है, बल्कि जिस शख्स के लिए यह विरासत छोड़ी गई है, वह भी हैरान करने वाला है। टाटा ग्रुप के मुखिया ने जिस शख्स को यह विरासत सौंपी है, उनका नाम कारोबारी दुनिया के बाहर काफी कम लोग जानते हैं। इस शख्स का नाम मोहिनी मोहन दत्ता है, जिन्हें अनुमानों के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे।

दोनों का रिश्ता तकरीबन 6 दशकों का है और कभी भी सुर्खियों में नहीं रहा था। अब जब कानूनी विशेषज्ञ और करीबी सहयोगी टाटा की वसीयत के ब्यौरे को खंगाल रहे हैं, तो एक सवाल उठ रहा है कि रतन टाटा के लिए मोहिनी मोहन दत्ता कौन थे और टाटा के मन में उनके लिए इतनी खास जगह क्यों थी?

कौन हैं मोहिनी दत्ता?

दत्ता और उनके परिवार के पास ट्रैवल एजेंसी स्टैलियन (Stallion) का मालिकाना हक है। इस ट्रैवल एजेंसी को 2023 में ताज ग्रुप ऑफ होटल्स की ताज सर्विसेज (Taj Services) के साथ लॉन्च किया गया था। मर्जर के समय दत्ता फैमिली की स्टैलियन में 80 पर्सेंट हिस्सेदारी थी, जबकि बाकी हिस्सा टाटा इंडस्ट्रीज का था। दत्ता जानी-मानी ट्रैवल एजेंसी टीसी ट्रैवल सर्विसेज (TC Travel Services) में भी डायरेक्टर के पद पर काम कर चुके हैं।

रतन टाटा से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि दत्ता, टाटा के लंबे समय तक सहयोगी रहे और यहां तक कि टाटा के परिवार के सदस्य भी इस रिश्ते से वाकिफ थे। दत्ता की एक बेटी ने 2024 तक टाटा ट्रस्ट्स में 9 साल तक काम किया और इससे पहले वह ताज होटल्स में काम रही थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें