Get App

Tahawwur Rana: कौन है तहव्वुर राणा? जानें क्यों भारत नहीं आना चाहता मुंबई आतंकी हमले का आरोपी

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में एक इमरजेंसी याचिका दायर कर उसके भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी। राणा ने दावा किया है कि पाकिस्तानी मूल का मुसलमान होने की वजह से उसे भारत में प्रताड़ित किया जाएगा

अपडेटेड Mar 07, 2025 पर 1:44 PM
Story continues below Advertisement
Tahawwur Rana Extradition: आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा की भारत में प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए आखिरी कोशिश नाकाम हो चुकी है

Tahawwur Rana Extradition: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट से 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को बड़ा झटका लगा है। टॉप अमेरिकी कोर्ट ने तहव्वुर राणा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पण किए जाने से बचने के लिए रोक लगाने की मांग की थी। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस और नौवें सर्किट के सर्किट जस्टिस के समक्ष "इमरजेंसी एप्लीकेशन फॉर स्टे" दायर किया था।

हालांकि, तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका शीर्ष अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष एक नई अर्जी दाखिल की है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक 64 वर्षीय राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है।

अपनी इमरजेंसी याचिका में राणा ने 13 फरवरी की याचिका के गुण-दोष के आधार पर अपने प्रत्यर्पण और मुकदमा लंबित रहने तक भारत के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर रोक लगाने की मांग की थी। उस याचिका में राणा ने तर्क दिया था कि भारत को उसका प्रत्यर्पण अमेरिकी कानून और यातना के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन का उल्लंघन है।


याचिका में कहा गया, "इस मामले में प्रताड़ित किए जाने की संभावना और भी अधिक है, क्योंकि याचिकाकर्ता मुंबई हमलों में आरोपी पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम है।" याचिका में यह भी कहा गया है कि उसकी "गंभीर मेडिकल कंडिशन के कारण उसे भारत में प्रत्यर्पित करना इस मामले में "वास्तव में" मौत की सजा है।

जनवरी में अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने राणा की याचिका खारिज कर दी थी और उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने घोषणा की थी कि राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी गई है।

पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ट्रंप ने कहा था, "हम एक बहुत ही हिंसक व्यक्ति को तुरंत भारत को सौंप रहे हैं। अभी और भी बहुत कुछ करना बाकी है, क्योंकि हमारे पास काफी अनुरोध हैं। हम भारत के साथ अपराध के मामले में काम करते हैं और हम भारत के लिए हालात बेहतर बनाना चाहते हैं।"

कौन है तहव्वुर राणा? (Who Is Tahawwur Rana)

- तहव्वुर राणा वर्तमान में लॉस एंजिल्स के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है।

- राणा पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के आतंकवादियों द्वारा 2008 में किए गए मुंबई आतंकी हमलों में शामिल होने के कारण भारत में वांछित है।

- 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में 8 स्थानों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था, जिसमें 175 लोगों की जान चली गई थी।

- राणा पर भारत में लश्कर-ए-तैयबा को सहायता प्रदान करने के आरोप हैं। उसे अमेरिका में समूह की सहायता करने के लिए दोषी पाया गया था।

- भारत लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है। डेविड कोलमैन 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।

- तहव्वुर राणा पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से संबंध रखने का भी आरोप है। उसे कथित तौर पर मुंबई आतंकवादी हमले की जानकारी थी। वह पाकिस्तान में आतंकवादी समूहों और उनके नेताओं के संपर्क में था।

- मुंबई हमलों को अंजाम देने वाले आतंकी समूह का समर्थन करने के आरोप में राणा पर अमेरिका की एक जिला अदालत में मुकदमा चलाया गया।

ये भी पढ़ें- Tahawwur Rana Extradition: तहव्वुर राणा के भारत आने का रास्ता साफ, प्रत्यर्पण के खिलाफ आतंकी की अर्जी US कोर्ट में खारिज

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Mar 07, 2025 1:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।