IFS officer suicide case: दिल्ली में आईएफएस अफसर ने की आत्महत्या, डिप्रेशन से जूझ रहे अधिकारी ने बिल्डिंग से लगाई छलांग
IFS officer suicide case: दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके चाणक्यपुरी में शुक्रवार (7 मार्च) सुबह भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। रावत डिप्रेशन से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे विदेश मंत्रालय की आवासीय सोसायटी में अपने रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी
Jitendra Rawat suicide: डिप्रेशन से जूझ रहे जितेंद्र रावत ने अपनी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है
Jitendra Rawat suicide Case: भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार (7 मार्च) को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। शुरूआती जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी डिप्रेशन से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था। उनकी मां विदेश मंत्रालय (MEA) की सोसायटी की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्र ने बताया, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक की पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं। वह पहली मंजिल पर रहते थे। उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाई।"
बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे विदेश मंत्रालय की सोसायटी में अपने रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि मृतक आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत उत्तराखंड के रहने वाले थे।
अधिकारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी साजिश की आशंका नहीं है। अधिकारी फिलहाल घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक बयान में कहा, "विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी का 07 मार्च, 2025 की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया। मंत्रालय परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है।"
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, "मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। इस शोक की घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आगे की जानकारी जारी नहीं की जा रही है।"
चाणक्यपुरी को दिल्ली के राजनयिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। चाणक्यपुरी में विभिन्न देशों के दूतावास और सरकारी कार्यालय हैं। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी खुदकुशी करने का कारण नहीं पता चला है।
पुलिस जांच के बाद ही IFS अधिकारी की मौत का कारण सामने आ सकेगा। फिलहाल, दिल्ली पुलिस के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। दिल्ली पुलिस के एक सूत्र के अनुसार, "जितेंद्र रावत पिछले कुछ दिनों से परेशान थे। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।"