छत्तीसगढ़ में एक कथित धोखेबाज ने एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम पर एक ऑनलाइन अकाउंट खोला है और 1,000 रुपए हासिल करने में कामयाब रहा है। यह रकम सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को मासिक रूप से दी जाती है। यह योजना सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से घोषणा पत्र में किया गया अहम वादा था, जिसका मकसद महिला सशक्तिकरण है। बस्तर जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।