Get App

महिला का नाम Sunny Leone, पति Jonny Sins! फर्जी अकाउंट से महतारी वंदन योजना के 1000 रुपए हासिल करता रहा धोखेबाज

फाइल में लाभार्थी का नाम सनी लियोन और पति का नाम जॉनी सिंस दिखाया गया है। आवेदन बस्तर जिले के तालूर सेक्टर में आंगनबाडी लेवल पर मिला था। फाइल में बताया गया कि आंगनवाड़ी और एक दूसरे सुपरवाइजर ने इसका "वेरिफिकेशन" किया था। इसमें यह भी कहा गया है कि व्यक्ति को दस महीने - मार्च से दिसंबर - के लिए लाभार्थी राशि मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 9:03 PM
महिला का नाम Sunny Leone, पति Jonny Sins! फर्जी अकाउंट से महतारी वंदन योजना के 1000 रुपए हासिल करता रहा धोखेबाज
महिला का नाम Sunny Leone, पति Jonny Sins! फर्जी अकाउंट से महतारी वंदन योजना के 1000 रुपए हासिल करता रहा धोखेबाज

छत्तीसगढ़ में एक कथित धोखेबाज ने एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम पर एक ऑनलाइन अकाउंट खोला है और 1,000 रुपए हासिल करने में कामयाब रहा है। यह रकम सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत राज्य में विवाहित महिलाओं को मासिक रूप से दी जाती है। यह योजना सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से घोषणा पत्र में किया गया अहम वादा था, जिसका मकसद महिला सशक्तिकरण है। बस्तर जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

Indian Express ने महतारी वंदन योजना की वेबसाइट की जांच की, जहां कोई भी योजना के हर एक लाभार्थी को दिए गए एक यूनिक कोड को दर्ज करके लाभार्थी का डिटेल देख सकता है। एक बार कोड और कैप्चा दर्ज करने के बाद, कोई PDF फाइल डाउनलोड कर सकता है और जांच सकता है कि लाभार्थी को अब तक कितना पैसा मिला है।

10 महीने तक मिलता रहा योजना का पैसा

फाइल में लाभार्थी का नाम सनी लियोन और पति का नाम जॉनी सिंस दिखाया गया है। आवेदन बस्तर जिले के तालूर सेक्टर में आंगनबाडी लेवल पर मिला था। फाइल में बताया गया कि आंगनवाड़ी और एक दूसरे सुपरवाइजर ने इसका "वेरिफिकेशन" किया था। इसमें यह भी कहा गया है कि व्यक्ति को दस महीने - मार्च से दिसंबर - के लिए लाभार्थी राशि मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें