World AIDS Day 2022: हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया (World Aids Day) जाता है। इसका मकसद HIV और एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करना है। ताकि इस भयावह बीमारी के संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। एड्स ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (HIV) के संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी है। यह वायरस इंफेक्टेड ब्लड, सीमन और वजाइनल फ्लूइड्स आदि के कॉन्टेक्ट में आने से ट्रांसमिट होता है। HIV पॉजिटिव होने का मतलब आम तौर पर जिंदगी का अंत मान लिया जाता हैं। लेकिन यह अधूरा सच हैं।