World Kidney Day 2023: किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। ऐसे में अगर किडनी में कोई समस्या आ जाए तो इसका बुरा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। किडनी बॉडी में बनने वाले टॉक्सिंस को बाहर निकालने का काम करती है। डॉक्टरों का कहना है कि किडनी जिन पदार्थों को फिल्टर कर बाहर निकालती है। अगर वो बाहर निकलना बंद हो जाये तो शरीर के अन्य ऑर्गन के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में किडनी के प्रति सतर्क रहना बेहद जरूरी है। किसी भी तरह की परेशानी आने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है। बता दें कि 9 मार्च को विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day) मनाया जाता है।