WFI Suspend: भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द, चुनाव नहीं होने पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग ने लिया एक्शन

WFI Suspend: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। UWW द्वारा यह कार्रवाई WFI की तरफ से अभी तक आवश्यक चुनाव कराने में विफलता के कारण की गई है। बता दें कि WFI कई विवादों में फंस गया है, जिसके कारण इसके चुनाव काफी हद तक स्थगित हो गए हैं

अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
WFI Suspend: भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के कारण चुनाव बार-बार स्थगित किए गए हैं

WFI Suspend: भारतीय कुश्ती ख‍िलाड़‍ियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग (United World Wrestling- UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) की सदस्यता को रद्द कर दिया है। बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग फेडरेशन ने 30 मई को WFI को पत्र लिखकर अगले 45 दिन यानी 15 जुलाई तक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव कराने को कहा था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर 15 जुलाई तक चुनाव नहीं होगा है तो यूनाइटेड वर्ल्ड रेसल‍िंग रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्यता को रद्द कर देगी।

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 11 जुलाई को होने थे, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का अधिकार दिए जाने का अनुरोध करने वाली असम कुश्ती संघ की याचिका के बाद गौहाटी हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर गौहाटी हाई कोर्ट की ओर से लगायी गयी रोक हटाते हुए संबंधित चुनाव का मार्ग मंगलवार को प्रशस्त कर दिया।

विवाद के कारण नहीं हो पाया चुनाव


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) की सदस्यता अनिश्चित काल के लिए निलंबित करने का फैसला लिया है। UWW द्वारा यह कार्रवाई WFI की तरफ से अभी तक आवश्यक चुनाव कराने में विफलता के कारण की गई है। बता दें कि WFI कई विवादों में फंस गया है, जिसके कारण इसके चुनाव काफी हद तक स्थगित हो गए हैं।

जून में होने थे चुनाव

WFI को जून 2023 में चुनाव कराने थे। हालांकि, भारतीय पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और विभिन्न राज्य इकाइयों की कानूनी याचिकाओं के कारण चुनाव बार-बार स्थगित किए गए हैं। WFI के शासी निकाय में 15 पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होने वाले थे। सोमवार को उत्तर प्रदेश से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडियाके निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह सहित चार उम्मीदवारों ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

ये भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Landing: मिलिए, ISRO के उन हीरो से, जिनकी वजह से भारत के चांद पर पड़े कदम

चंडीगढ़ कुश्ती संस्था के दर्शन लाल को महासचिव पद के लिए नामांकित किया गया था, जबकि उत्तराखंड के एसपी देसवाल को बृज भूषण शिविर से कोषाध्यक्ष के लिए नामांकित किया गया था। WFI को पहले जनवरी में और फिर मई में निलंबित कर दिया गया था, जब भारत के शीर्ष पहलवानों ने इसकी कार्यप्रणाली का विरोध किया था। साथ ही इसके तत्कालीन अध्यक्ष बृज भूषण पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। WFI के दैनिक मामलों का मैनेजमेंट वर्तमान में भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित भूपेंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति द्वारा किया जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।