टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया, जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपना दर्द बयान किया। इतना ही नहीं साहा ने एक पत्रकार पर उन्हें धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसके बाद हंगामा मच गया है। ये धमकी उन्हें पत्रकार से व्हाट्सएप पर मिली है, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि पत्रकार उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा है। साहा द्वारा किसी ऐसे व्यक्ति के मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया गया है जिसे उन्होंने "एक सम्मानित पत्रकार" के रूप में जिक्र किया है, जो एक विशेष इंटरव्यू की मांग कर रहा था। द इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि बीसीसीआई क्रिकेटर से किसी अज्ञात व्यक्ति की पहचान का खुलासा करने के लिए कहेगा।
अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उस पत्रकार से व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए साहा ने लिखा है कि भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद...एक तथाकथित 'सम्मानित' पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! पत्रकारिता कहां चली गई है।
क्रिकेटर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में लिखा है कि मेरे साथ एक इंटरव्यू करेंगे। यदि आप लोकतांत्रिक बनना चाहते हैं, तो मैं दबाव नहीं डालूंगा। उन्होंने केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। आपने 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है। उन्हें चुने जो ज्यादा मदद कर सके। आपने कॉल नहीं किया। मैं अब आपका कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इस बात को हमेशा याद रखूंगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मामले की जांच करवाने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए क्योंकि साहा अभी भी BCCI के कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी का कहना है कि BCCI इस मामले को लेकर गंभीर है।
साहा ने पत्रकार के धमकाने से जुड़ी जो भी बातें कही हैं उनकी जांच होगी। ये परखा जाएगा कहीं ये एक तरह का नेक्सास तो नहीं, कहीं अन्य खिलाड़ियों के साथ भी तो इस तरह का व्यवहार नहीं हो रहा है। श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज होनी है, जिसमें रिद्धिमान साहा का चयन नहीं हुआ है। ऋषभ पंत भारत के मेन विकेटकीपर हैं, जबकि अब टीम मैनेजमेंट श्रीकर भरत को तैयार करने में जुट गया है।
साहा को पूर्व क्रिकेटरों का समर्थन मिला है, जिन्होंने एकजुटता व्यक्त की है और उनसे पत्रकार के नाम का खुलासा करने का आग्रह किया है। भारतीय क्रिकेटरों के संघ के प्रतिनिधि, भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट किया कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारा क्रिकेट समुदाय इस तथाकथित पत्रकार का बहिष्कार करे!