Credit Cards

Warren Buffett के उत्तराधिकारी Greg Abel के बारे में ये 8 बातें आपको जरूर जाननी चाहिए

Gregory Edward Abelअभी बर्कशायर हैथवे के एनर्जी बिजनेस को देखते हैं। वह Berkshire Hathway Energy के चीफ एग्जिक्यूटिव हैं

अपडेटेड Aug 23, 2022 पर 12:20 PM
Story continues below Advertisement
Warren Buffett ने पिछले साल Gregory Abel को बर्कशायर हैथवे में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

Warren Buffett ने पिछले साल Gregory Abel को बर्कशायर हैथवे में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। अभी एबेल बर्कशायर हैथवे एनर्जी के चेयरमैन एवं सीईओ हैं। बफे के इस्तीफे के बाद एबेल बर्कशायर हैथवे के प्रमुख होंगे।

एबेल दो दशक से ज्यादा समय से बर्कशायर से जुड़े रहे हैं। हम एबेल की सफलता की कहानी के बारे में आपको 8 अहम बातें बताते हैं।

1. Gregory Edward Abel का जन्म कनाडा में हुआ था। वह कामगार वर्ग (Working Class) के पड़ोस में पलेबढ़े। स्कूल और कॉलेज में पैसे कमाने के लिए उन्हें कई तरह के काम करने पड़े। उनके पिता एक सेल्समैन थे, जबकि मां एक गृहिणी थीं।


2. एबेल अभी बर्कशायर हैथवे के एनर्जी बिजनेस को देखते हैं। वह Berkshire Hathway Energy के चीफ एग्जिक्यूटिव हैं। हाल ही में 60 साल के एबेल ने इस कंपनी में अपनी 1 फीसदी हिस्सेदारी 87 करोड़ डॉलर में बेची है। 2008 में उन्हें उन्हें बर्कशायर के बोर्ड में नियुक्त किया गया था। उन्हें नॉन-इंश्योरेंस बिजनेस का वाइस-चेयरमैन बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : Sovereign Gold Bond: क्या आपको इस गोल्ड स्कीम में निवेश करना चाहिए?

3. कनाडा के Edmonton में एबेल को कई तरह के काम करने पड़े। द ग्लोब एंड मेल के मुताबिक, फ्लायर्स डिस्ट्रिब्यूट करने से लेकर बोतल लौटाने तक का काम उन्हें करने पड़े। हॉकी और फुटबॉल को छोड़ उन्होंने स्कूल में ज्यादा एक्स्ट्राकुरिकुल एक्टिविटीज में हिस्सा नहीं लिया।

4. ग्रेग एबेल ने University of Alberta से 1984 में ग्रेजुएशन किया। कॉमर्स की डिग्री लेने के बाद वह सैन फ्रांसिस्को में प्राइसवाटरहाउसकूपर्स में बतौर अकाउंटेंट काम करने चले गए।

5. बाद में एबेल ने CallEnergy ज्वाइन की। इसका अधिग्रहण मिडअमेरिकी एनर्जी ने कर लिया। बर्कशायर हैथवे ने 1999 में मिडअमेरिकन एनर्जी में 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। उस समय एबेल इस कंपनी के प्रेसिडेंट थे।

6. ग्रेग एबेल 2008 में मिडअमेरिकन एनर्जी के सीईओ बन गए। बाद में कंपनी ने अपना नाम बदलकर बर्कशायर हैथवे एनर्जी कर दिया। अभी एबेल आयोवा में रहते हैं, जहां बर्कशायर एनर्जी स्थित है।

7. एबेल के दोस्त उन्हें 'absolute workaholic' कहते हैं। ट्रांसएल्टा कॉर्प के सीईओ डान फेरेल ने एक बार कहा था कि एबेल किसी दूसरे व्यक्ति के मुकाबले रोजाना हर घंटे ज्यादा काम करते हैं।

8. वॉरेन बफे ने एबेल 'Truly Innovative' बताया है। बफे ने 2013 में लिखा था, "एबेल जब भी मुझे फोन करते हैं मैं उनके लिए टाइम निकालता हूं। इसकी वजह यह है कि उनसे मुझे नए आइडियाज और इनोवेटिव थिंकिंग के बारे में जानने का मौका मिलता है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।