जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) अब एक नई भूमिका में भी आ गए हैं और इस बार वह नेशनल स्टार्टअप एडवायजरी काउंसिल से जुड़े हैं। इस काउंसिल के मेंबर के तौर पर वह केंद्र सरकार को देश में स्टार्टअप और नई खोजों के लिए मजबूत माहौल कैसे तैयार हो, इस पर सलाह देंगे। यह काउंसिल स्टार्टअप एकोसिस्टम की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्यक्रम तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अब इसी काउंसिल का हिस्सा बनकर जीरोधा के सीईओ काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप हब बनने की संभावना है और इसे भुनाने की जरूरत है।