Zerodha के CEO नितिन कामत (Nithin Kamath) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट की है। इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। दरअसल, इस पोस्ट में उन्होंने अपने और भाई निखिल कामत (Nikhil Kamath) की सक्सेस जर्नी में पिता के रोल के बारे में बात की है। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता दोनों भाई की सफलता के "बिगेस्ट चीयरलीडर" थे। उन्होंने लिखा, "जीवन की किसी भी सफलता में किस्मत काफी अहम है। यह जन्म से ही शुरू होता है, हमारे जीन, माता-पिता, परिवार, आदि सभी हमारी किस्मत पर निर्भर हैं।"
Nithin Kamath ने अपने पिता के रोल पर क्या कहा
Nithin Kamath ने X पर लिखा, "हमारी कोई भी सफलता मेरे पिता के बिना संभव नहीं हो पाती। वह न केवल @nikhilkamathcio और मेरे लिए सबसे बड़े चीयरलीडर थे, बल्कि जब भी हमने कुछ करने का प्रयास किया, वह पहले ग्राहक भी थे। एक तरह से वे हमारे VC थे।"
आगे कामत ने खुलासा किया कि जब उन्होंने "मल्टी-लेवल मार्केटिंग" की और "सब-ब्रोकरेज और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट बिजनेस शुरू किया, तब उनके पिता उनके पहले कस्टमर थे। उन्होंने कहा, "जब मैंने ट्रेड करने का निर्णय लिया तो उन्होंने मुझे शुरुआती पैसे दिए, जब मैंने मल्टी-लेवल मार्केटिंग की तो वह मेरे पहले कस्टमर थे और जब मैंने सब-ब्रोकरेज और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट बिनजेस शुरू किया तो वह पहले कस्टमर थे।" उन्होंने आगे लिखा, "हमने जो भी प्रयास किया, उसमें उन्होंने हमारा सपोर्ट किया, भले ही यह देखने में कितना भी बचकाना क्यों न लगे। यह सब उन्होंने लिमिटेड रिसोर्स के साथ किया।"
केनरा बैंक में बुलाए जाने पर कामत ने क्या कहा?
कामत ने उस अनुभव को भी याद किया जब उन्हें केनरा बैंक द्वारा बोलने के लिए इनवाइट किया गया था। यहां उनके पिता ने एक दशक पहले रिटायर होने से पहले अपने पूरे करियर में काम किया था। उन्होंने कहा, "मेरी प्रोफेशनल जर्नी में सबसे भावुक पलों में से एक वह था जब मुझे केनरा बैंक में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। वहां मेरे पिता एक दशक पहले रिटायर होने से पहले अपनी पूरी लाइफ काम कर चुके हैं। जब मैं भाषण दे रहा था तो वे दर्शक में थे और उनकी आंखों में आंसू थे।"
कामत की पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने सक्सेस जर्नी में पिता की भूमिका साझा करने के लिए कामत की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया। भावनाएं होना एक बात है और बेस्ट पॉसिबल तरीके से इसे व्यक्त करना दूसरी बात है। मोर पावर टू यू @नितिन कामत, चमकते रहो.." बता दें कि नितिन और निखिल कामत ने साल 2010 में Zerodha की शुरुआत की थी।