Get App

Zerodha के निवेशकों के पास है ₹6 लाख करोड़ की संपत्ति, CEO नितिन कामत ने कहा- "हम शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी"

जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने जेरोधा यूजर्स की संख्या के 1.6 करोड़ को पार करने पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन यूजर्स के पास कुल करीब 6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके लिए वे जेरोधा पर भरोसा करते हैं। साथ ही नितिन कामत ने इस बात पर भी गर्व जताया है कि वे बिना विज्ञापन के इस मुकाम तक पहुंचने वाले शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 21, 2025 पर 5:38 PM
Zerodha के निवेशकों के पास है ₹6 लाख करोड़ की संपत्ति, CEO नितिन कामत ने कहा- "हम शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी"
कामत भाइयों (निखिल और नितिन कामत) ने साल 2010 में जेरोधा की नींव रखी थी

जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने जेरोधा यूजर्स की संख्या के 1.6 करोड़ को पार करने पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन यूजर्स के पास कुल करीब 6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके लिए वे जेरोधा पर भरोसा करते हैं। साथ ही नितिन कामत ने इस बात पर भी गर्व जताया है कि वे बिना विज्ञापन के इस मुकाम तक पहुंचने वाले शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी है। बता दें कि कामत भाइयों (निखिल और नितिन कामत) ने साल 2010 में जेरोधा की नींव रखी थी।

नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "हमारे साथ आज 1.6 करोड़ से ज़्यादा भारतीय ट्रेड और निवेश करते हैं। इनमें से लगभग 30% निवेशक दूसरे जेरोधा ग्राहकों के रेफरल के जरिए हमारे पास आए। आज य् सभी जेरोधा निवेशक अपनी 6 लाख करोड़ की संपत्ति के लिए हम पर भरोसा करते हैं।"

उन्होंने कहा, "हम शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी हैं जो बिना मार्केटिंग के इस स्तर तक पहुंची है। अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो, मार्केटिंग नहीं करने से हमें लोगों को ट्रेड करने के लिए मजबूर न करने, स्पैम न करने आदि के अपनी सोच पर खरा उतरने में मदद मिली है। भारत में कमाई करना बहुत कठिन है और अगर हमने विज्ञापन भी दिया होता तो हमें अपना बहुत सारा मुनाफा गूगल, फेसबुक/मेटा आदि को देना पड़ता।"

नितिन कामत की पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें