जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने जेरोधा यूजर्स की संख्या के 1.6 करोड़ को पार करने पर खुशी जताई है। साथ ही उन्होंने बताया कि इन यूजर्स के पास कुल करीब 6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसके लिए वे जेरोधा पर भरोसा करते हैं। साथ ही नितिन कामत ने इस बात पर भी गर्व जताया है कि वे बिना विज्ञापन के इस मुकाम तक पहुंचने वाले शायद इकलौती ऐसी B2C कंपनी है। बता दें कि कामत भाइयों (निखिल और नितिन कामत) ने साल 2010 में जेरोधा की नींव रखी थी।