किसी ने सही ही कहा है कि मौत पर किसी का बस नहीं। ये जब भी आती है ऐसे आती है जिसकी कभी किसी ने उम्मीद नहीं की होती। यह बात इस वीडियो से सही साबित होती है। आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि एक इंसान की मौत कैसे चली आई। बता दें कि, पंजाब के बरनाला जिले में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को करवा चौथ के जश्न के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। 59 वर्षीय आशा रानी नाम की महिला नाचते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई।