Get App

डांस करते हुए महिला को आया हार्ट अटैक, चेहरे के बल गिरते ही दम तोड़ा...सामने आया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, आशा रानी अपने पड़ोसी के घर करवा चौथ का उत्सव मनाने गई थीं, जहां यह घटना हुई। आशा रानी अपने पति तरसेम लाल और पोती के साथ करवा चौथ के उत्सव में शामिल होने गई थीं। उस समय तक चांद नहीं निकला था, इसलिए व्रत रखने वाली महिलाएं पंजाबी गानों पर नाच रही थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 5:31 PM
डांस करते हुए महिला को आया हार्ट अटैक, चेहरे के बल गिरते ही दम तोड़ा...सामने आया वीडियो
पंजाब में डांस करते हुए महिला को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत

किसी ने सही ही कहा है कि मौत पर किसी का बस नहीं। ये जब भी आती है ऐसे आती है जिसकी कभी किसी ने उम्मीद नहीं की होती। यह बात इस वीडियो से सही साबित होती है। आप भी वीडियो में देख सकते हैं कि एक इंसान की मौत कैसे चली आई। बता दें कि, पंजाब के बरनाला जिले में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को करवा चौथ के जश्न के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। 59 वर्षीय आशा रानी नाम की महिला नाचते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई।

डांस करते हुए फ्लोर पर गिरी महिला

जानकारी के मुताबिक, आशा रानी अपने पड़ोसी के घर करवा चौथ का उत्सव मनाने गई थीं, जहां यह घटना हुई। आशा रानी अपने पति तरसेम लाल और पोती के साथ करवा चौथ के उत्सव में शामिल होने गई थीं।  उस समय तक चांद नहीं निकला था, इसलिए व्रत रखने वाली महिलाएं पंजाबी गानों पर नाच रही थीं। पीली साड़ी पहने रानी भी उनके साथ नृत्य करने लगीं, लेकिन अचानक बीच नृत्य के दौरान ही गिर पड़ीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें