Get App

IND vs AUS: क्या 2027 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है। इस बार टीम की कप्तानी शुभमन गिल संभालेंगे। हाल ही पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के अगला वनडे विश्व कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 5:19 PM
IND vs AUS: क्या 2027 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? रवि शास्त्री ने कही बड़ी बात
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार फरवरी में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की खिताबी जीत का हिस्सा थे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह टीम शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। हाल ही पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के अगला वनडे विश्व कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा, टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए रोहित और विराट को इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना होगा।

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा की 2027 वनडे विश्व कप में खेलने की उम्मीदें उनकी फॉर्म, फिटनेस और खेल के प्रति जुनून पर निर्भर करेंगी। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाली सीरीज दोनों खिलाड़ियों के लिए इन तीनों पहलुओं की बड़ी परीक्षा साबित होगी।

रवि शास्त्री ने क्या कहा

रोहित शर्मा और विराट कोहली को 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। सिडनी में कायो स्पोर्ट्स के 'समर ऑफ क्रिकेट' लॉन्च के दौरान रवि शास्त्री ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, “यही वजह है कि वे यहां वनडे सीरीज खेलने आए हैं। वे टीम का हिस्सा हैं और अब सब कुछ उनकी फिटनेस, फॉर्म और खेल के प्रति भूख पर निर्भर करता है। यह सीरीज उनके लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसके अंत तक उन्हें खुद महसूस होगा कि वे कहां खड़े हैं और आगे खेलने का फैसला वही करेंगे।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें