भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। वहीं इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह टीम शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। हाल ही पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दोनों खिलाड़ियों के अगला वनडे विश्व कप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री ने कहा, टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए रोहित और विराट को इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन करना होगा।