Get App

Zilingo की पूर्व CEO अंकिती बोस ने कंपनी के को-फाउंडर और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई

टेक्नोलॉजी स्टार्टअप जिलिंगो (Zilingo) की फाउंडर अंकिती बोस ने कंपनी के 2 एग्जिक्यूटिव्स के खिलाफ मुंबई में दो एफआईआर दर्ज कराई है। बोस ने कंपनी के को-फाउंडर ध्रुव कपूर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) पर ठगी, धोखाधड़ी, डराने-धमकाने के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2024 पर 3:53 PM
Zilingo की पूर्व CEO अंकिती बोस ने कंपनी के को-फाउंडर और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई
अंकिती बोस ने अपनी शिकायत में कपूर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है

टेक्नोलॉजी स्टार्टअप जिलिंगो (Zilingo) की फाउंडर अंकिती बोस ने कंपनी के 2 एग्जिक्यूटिव्स के खिलाफ मुंबई में दो एफआईआर दर्ज कराई है। बोस ने कंपनी के को-फाउंडर ध्रुव कपूर और पूर्व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) पर ठगी, धोखाधड़ी, डराने-धमकाने के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।

बोस द्वारा दायर 6 पन्नों की शिकायत में कपूर और वैद्य पर धोखाधड़ी संबंधी गतिविधियों में शामिल रहने, उन्हें और कंपनी को गुमराह करने, हिस्सेदारी को छोड़ने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मनीकंट्रोल ने शिकायत की यह कॉपी देखी है।

सिंघानिया एंड कंपनी, एलएलपी के मैनेजिंग पार्टनर प्रदीप कुमार जैन ने भी यह पुष्टि की है कि उनकी क्लाइंट जिलिंगो की को-फाउंडर बोस अपने पूर्व सहकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हालांकि, जैन ने इस मामले में और कुछ कहने से मना कर दिया। जिलिंगो के फाउंडर्स के बीच हुए विवाद के बाद बोस को कंपनी के CEO पद से हटना पड़ा था। पिछले साल जनवरी में कंपनी में लिक्विडेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

यह सिंगापुर से जुड़ी प्रमुख स्टार्टअप्स में शामिल थी और कंपनी भंग होने से पहले यह यूनिकॉर्न वैल्यूएशन पर फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रही थी। बोस और कपूर ने मैनेजमेंट बायआउट ऑफर के लिए जून 2022 में हाथ मिलाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें