Zomato Pure Veg Mode : अगर आप वेजिटेरियन हैं तो आपके लिए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) की ओर से अच्छी खबर है। जोमैटो ने शाकाहारियों को ध्यान में रखते हुए एक नई सर्विस शुरू की है। जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने आज 19 मार्च को यह जानकारी दी। इसके तहत कंपनी ने अपने प्योर वेजिटेरियन कस्टमर्स के लिए "प्योर वेज फ्लीट" के साथ-साथ "प्योर वेज मोड" लॉन्च किया है। गोयल ने बताया कि इस नई सर्विस को वेजिटेरियन कस्टमर्स से मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
Deepinder Goyal ने ट्वीट कर दी जानकारी
गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पूरी दुनिया में भारत में सबसे अधिक शाकाहारी लोग रहते हैं। हमें उनसे मिलने वाली सबसे अहम फीडबैक ये है कि उन्हें इस बात की बहुत अधिक फिक्र होती है कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और उनके भोजन को कैसे संभाला जाता है।"
गोयल ने आगे कहा, "उनकी आहार से जुड़ी प्राथमिकताओं को हल करने के लिए हम आज जोमैटो पर 'प्योर वेज फ्लीट' के साथ एक 'प्योर वेज मोड' लॉन्च कर रहे हैं। यह उन कस्टमर्स के लिए जो 100 फीसदी शाकाहारी खाना पसंद करते हैं।"
गोयल ने आगे बताया कि "प्योर वेज मोड" में ऐसे रेस्टोरेंट्स शामिल होंगे जो केवल शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसते हैं। उन्होंने कहा, "हमारा डेडिकेटेड प्योर वेज फ्लीट केवल इन प्योर वेज रेस्टोरेंट्स के ऑर्डर को पूरा करेगा। इसका मतलब यह है कि नॉन-वेज फूड, या यहां तक कि नॉन-वेज रेस्टोरेंट्स द्वारा परोसा गया शाकाहारी खाना भी कभी हमारे प्योर वेज फ्लीट के लिए बने ग्रीन डिलीवरी बॉक्स के अंदर नहीं जाएगा।"
केक डिलीवरी फ्लीट भी लॉन्च करने की तैयारी
गोयल ने आगे कहा कि कंपनी कस्टमर्स की स्पेशल जरूरतों के लिए और अधिक स्पेशलाइज्ड फ्लीट जोड़ने की योजना बना रही है। उदाहरण के लिए, हाइड्रोलिक बैलेंसर्स के साथ एक स्पेशल केक डिलीवरी फ्लीट आ रहा है जो डिलीवरी के दौरान आपके केक को खराब होने से बचाता है। उन्होंने कहा, "यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से लागू हो जाएगी। हम अपने कस्टमर्स की बात सुनने और अपने कम्युनिटी को बेस्ट पॉसिबल तरीके से सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"