Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों बाद महाकुंभ लग रहा है। भक्ति के इस महापर्व में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है। 13 जनवरी से शुरू हो रहे इस महापर्व के पहले विभिन्न अखाड़ों के संतों का प्रयागराज पहुंचना जारी है। वहीं इस महाकुंभ 2025 में संत-महात्माओं के कई रंग रूप देखने को मिल रहे हैं। इस बार भी कुंभ मेले में कई अदभुत साधु संत देखने को मिल रहे हैं, जो अपनी किसी न किसी अनोखी पहचान की वजह से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन्ही साधु-संतों में से एक हैं ‘अन्नाज़ वाले बाबा’।
