Get App

Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', भक्ति ऐसी कि सिर पर उगाया गेहूं-चना और जौ

प्रयागराज के महाकुंभ मेला में अनाज वाले बाबा, अमरजीत की अनोखी पहचान बन चुकी है। वह पिछले पांच वर्षों से अपने सिर पर गेहूं, बाजरा, चना और मटर जैसी फसलें उगा रहे हैं, ताकि वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैला सकें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 5:46 PM
Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', भक्ति ऐसी कि सिर पर उगाया गेहूं-चना और जौ
प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 वर्षों बाद महाकुंभ लग रहा है। भक्ति के इस महापर्व में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है। 13 जनवरी से शुरू हो रहे इस महापर्व के पहले विभिन्न अखाड़ों के संतों का प्रयागराज पहुंचना जारी है। वहीं इस महाकुंभ 2025 में संत-महात्माओं के कई रंग रूप देखने को मिल रहे हैं। इस बार भी कुंभ मेले में कई अदभुत साधु संत देखने को मिल रहे हैं, जो अपनी किसी न किसी अनोखी पहचान की वजह से आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इन्ही साधु-संतों में से एक हैं ‘अन्नाज़ वाले बाबा’।

कुंभ में आए 'अनाज वाले बाबा'

बता दें कि कुम्भ मेला 2025 में एक अनोखे साधु चर्चा का विषय बना है, जिनका नाम है ‘अन्नाज़ वाले बाबा’। यूपी के सोनभद्र जिले के रहने वाले अमरजीत ने अपनी सिर पर गेहूं, बाजरा, चना और मटर उगाए हैं। यह योगी हठ योग के अभ्यास के लिए प्रसिद्ध हैं और पर्यावरण जागरूकता का संदेश देने के लिए सिर पर फसल उगाते हैं। अनाज वाले बाबा का असली नाम अमरजीत है और उन्होंने अपने सिर को खेत बना लिया है। पिछले पांच सालों से वो अपने सिर पर गेहूं, बाजरा, चना और मटर की खेती कर रहे हैं। सिर से फसल उगते हुए योगी को देखकर लोग हैरान हैं और वे मेले में सबसे चर्चित साधुओं में से एक बन गए। अनाज वाले बाबा हठ योग के समर्पित साधक हैं और पर्यावरण के बारे में गहरा संदेश फैलाने के लिए अपनी अपरंपरागत पद्धति का उपयोग करते हैं।

इस वजह से सिर पर फसल उगा रहे हैं बाबा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें