Unnao Accident: राजधानी लखनऊ से सटे जिले उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में 18 यात्रियों की मौत हो गई है। इसकी वजह ये है कि डबल डेकर बस ने दूध कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी। बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस ने तेज रफ्तार में पीछे से दूध कंटेनर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। 18 यात्री मर गए और इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Unnao Road Accident: बचाव अभियान जारी
सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की दूध कंटेनर से भिड़ंत इतनी भीषण थी कि आस-पास के गांवे वाले सहम गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्यों में जुट गई। उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस वहां बचाव अभियान चला रही है।
बस में करीब 100 यात्री थे सवार
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए इस हादसे में जिस स्लीपर बस ने दूध के कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी है, उसमें करीब 100 यात्री बैठे थे। हादसे में मरने वाले 18 लोगों में दो महिलाएं और एक दस साल का बच्चा भी है। 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे टैंकर को ओवरटेक करते समय हुई। मृतकों की पहचान ट्रैवल कंपनी जरिए बुक हुए टिकट के माध्यम से हो रही है। इस हादसे के चलते करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। दोनों तरफ करीब दो किमी लंबी दूरी तक जाम लग गया था। चूंकि यह हादसा हवाई पट्टी पर हुआ है तो उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) की टीमों ने डिवाइडर के लिए रखे कंक्रीट बोल्डरों को फटाफट हटवा कर यातायात शुरू कराया।