दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इरादों का संकेत दे दिया है। वह पूरी दुनिया के साथ व्यापार युद्ध शुरू करने के लिए तैयार दिख रहे हैं। उनके आक्रामक रुख ने पूरी दुनिया को बेचैन कर दिया है। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी है। अगर अमेरिका टैरिफ बढ़ाता है तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा। 13 फरवरी को ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया। अमेरिकी सरकार यह देखेगी कि कौन सा देश अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर कितना टैरिफ लगाता है। फिर अमेरिका उस देश के प्रोडक्ट्स पर उतना ही टैरिफ लगाएगा। इसका मतलब है कि फिलहाल कनाडा, मैक्सिको और चीन को छोड़ बाकी देशों पर अमेरिका कोई टैरिफ लगाने नहीं जा रहा है।