उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी है। यह इतनी जोरदार टक्कर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिसने भी इस मंजर को देखा,उसके होश उड़ गए। बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई। जिसमें ट्रक बस को किनारे से चीरते हुए आगे निकल गया। जिससे बस में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 19 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य में जुट गई।