भारत ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार इंसानों को लेकर उड़ने वाला वरुण नामक एक ड्रोन (Varuna Drone) तैयार किया गया है। भारतीय नौसेना जल्द ही पुणे में स्थित भारतीय स्टार्टअप सागर डिफेंस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित "वरुण" को शामिल करेगी।