भारी बारिश के बीच दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ढह गई दीवार के मलबे से शनिवार को तीन मजदूरों के शव निकाले गए। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। इसके साथ ही दिल्ली में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। निर्माणाधीन दीवार शुक्रवार को ढह गई और घटना की जानकारी सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली फायर सर्विस (DFS) को दी गई।