Get App

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में खरीदी 20 करोड़ की जमीन

इस प्रॉपर्टी की खरीद के लिए 19.24 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस जमीन का रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर 2022 को हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2022 पर 9:27 AM
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में खरीदी  20 करोड़ की जमीन
Zapkey.com पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस जमीन की खरीद के लिए दोनों सेलेब्रिटीज ने 20 करोड़ रुपये खर्च किया है।

भारत के पूर्व क्रिकेट कैप्टन विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नि अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में 8 एकड़ जमीन की खरीद की है। Zapkey.com पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस जमीन की खरीद के लिए दोनों सेलेब्रिटीज ने 20 करोड़ रुपये खर्च किया हैं।

Zapkey.com पर उपलब्ध डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने ऑथराइज्ड सिग्नेचर विकास कोहली के जरिए महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित अलीबाग के जिराड़ गांव में 3350 sq. मीटर जमीन की खरीद की है। इस प्रॉपर्टी की खरीद के लिए 19.24 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इस जमीन का रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर 2022 को हुआ है।

इस बिक्री से संबंधित डॉक्यूमेंट्स से यह भी पता चलता है कि इस जमीन की बिक्री एक रियल एस्टेट डेवलपर Samira Land Assets Private Limited ने अपनी सिग्नेटरी सोनाली राजपुत के जरिए की है । इस जमीन के रजिस्ट्रेशन के लिए 1.15 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें