Weather Forecast: मौसम ने फिर ली करवट! इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें छठ के दौरान कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की मानें तो 29 से 30 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं

अपडेटेड Oct 28, 2022 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
बंगाल की खाड़ी के उपर बने लो प्रेशर एरिया के कारण मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया के कारण मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन कई राज्यों में बारिश (Heavy Rain Alert) होने की आशंका जताई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Rains) की बात करें तो यहां मौसम साफ है। हालांकि, कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।

इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि कई दक्षिणी राज्यों में शनिवार यानी 29 अक्टूबर से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से शुरू होने वाला यह बारिश अगले सप्ताह की शुरुआत तक जारी रहने की आशंका है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी


IMD ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि दक्षिणपूर्वी प्रायद्वीपीय भारत में 29 अक्टूबर से पूर्वोत्तर मानसून की बारिश शुरू होने की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो 29 से 30 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।

इसके अलावा अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की आशंका है। IMD के मुताबिक, 30 और 31 अक्टूबर को केरल और माहे, जबकि 31 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।

ये भी पढ़ें- भारत की विदेश नीति के मुरीद हुए पुतिन, पीएम मोदी को बताया 'सच्चा देशभक्त', देखें वीडियो

28-29 अक्टूबर को पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश/बर्फबारी की आशंका है। अगले 5 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका है।

रेड अलर्ट जारी

IMD के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि सोमवार 31 अक्टूबर को असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए मूसलाधार बारिश का संकेत देने वाला रेड अलर्ट जारी किया गया है। असम में चक्रवाती तूफान की वजह से आई बाढ़ से 83 गांवों के करीब 1100 लोग प्रभावित हुए हैं।

चक्रवात सितरंग (Sitrang) के कारण असम में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, तूफान से 1,146 लोग प्रभावित हुए हैं। इससे 325.501 हेक्टेयर फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #IMD

First Published: Oct 28, 2022 11:59 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।