Weather Update: देश के इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, उत्तराखंड में रेड अलर्ट, जानिए अपने शहर में मौसम का हाल

Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है

अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 10:34 AM
Story continues below Advertisement
Weather Update: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है

Weather Update: देश के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों की हालत बेहद खराब है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। उत्तर प्रदेश के बरेली में मूसलाधार बारिश जारी है। भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा एक से 8 वीं तक स्कूल बंद करने का फैसला किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में मानसून एक्टव रहेगा।

इसके अलावा बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है।

उत्‍तराखंड के इन जिलों में रेड अलर्ट


उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात बेहद खराब हैं। भारी बारिश के चलते बुधवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे नौ घंटे तक बंद रहा। यहां लैंडस्‍लाइड के कारण सड़क पर मलबा आने के चलते वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। मौसम विभाग ने उत्‍तराखंड के आठ जिलों में आज रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर शामिल हैं। इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, लखनऊ में गरज के साथ बारिश हो सकती है। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा। इसी के साथ गाजियाबाद में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

Himachal Rain Update: कुदरत के कहर से प्रदेशभर में बिगड़े हालात, कुल्लू में लगा 10 किमी लंबा जाम

बिहार में मौसम का हाल

बिहार में भी आज भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने बिहारी की राजधानी पटना समेत राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में 204 मिलीमीटर से ऊपर बारिश हो सकती है। वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सुपौल और मधेपुरा में 115 मिलीमीटर से ऊपर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना, वैशाली, सारण, सीवान गोपालगंज, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, बेगूसराय और खगड़िया जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मध्‍य प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। डिंडोरी, छतरपुर, निवाड़ी और भिंड जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर के राज्‍यों, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है। ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।