Weather Update Today: नए साल की पूर्व संध्या पर शीतलहर के कारण अत्यधिक ठंड रही। इसका असर साल के पहले दिन दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में देखने को मिला। लोग दिन के अधिकांश समय अलाव के पास बैठे नजर आए। कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत समेत मैदानी इलाकों में अब शीतलहर का असर तेज होगा। IMD के अनुसार, पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से ठंडी हवाएं लेकर आ रही हैं। इस वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।