देश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज काफी बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। उत्तर भारत के सभी राज्य लू की मार झेल रहे हैं। लोग बेसब्री से पानी की बूंदों का इंतजार कर रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी कर लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। चिलचिलाती गर्मी से अभी लोगों को राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं। अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली में भीषण गर्मी और हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
