कर्नाटक के बाद, पश्चिम बंगाल विधानसभा ने भी राज्य में NEET को खत्म करने का प्रस्ताव पास कर दिया। साथ ही जो छात्र मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए इसकी जगह एक नई प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। ये प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने मंगलवार को विधानसभा में पेश किया था। प्रस्ताव में, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के स्वतंत्र व निष्पक्ष परीक्षा कराए जाने में कथित असफलता की निंदा की गई है और राज्य सरकार से जनहित के मद्देनजर राज्य में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम कराने का आग्रह किया गया है।