Get App

पश्चिम बंगाल में NEET होगा खत्म! कर्नाटक के बाद ममता सरकार ने भी विधानसभा से पास कराया प्रस्ताव

ये प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने मंगलवार को विधानसभा में पेश किया था। प्रस्ताव में, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के स्वतंत्र व निष्पक्ष परीक्षा कराए जाने में कथित असफलता की निंदा की गई है और राज्य सरकार से जनहित के मद्देनजर राज्य में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम कराने का आग्रह किया गया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 4:19 PM
पश्चिम बंगाल में NEET होगा खत्म! कर्नाटक के बाद ममता सरकार ने भी विधानसभा से पास कराया प्रस्ताव
कर्नाटक के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा ने भी NEET और NTA के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

कर्नाटक के बाद, पश्चिम बंगाल विधानसभा ने भी राज्य में NEET को खत्म करने का प्रस्ताव पास कर दिया। साथ ही जो छात्र मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए इसकी जगह एक नई प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। ये प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने मंगलवार को विधानसभा में पेश किया था। प्रस्ताव में, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के स्वतंत्र व निष्पक्ष परीक्षा कराए जाने में कथित असफलता की निंदा की गई है और राज्य सरकार से जनहित के मद्देनजर राज्य में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम कराने का आग्रह किया गया है।

चट्टोपाध्याय ने मंगलवार को कहा, "आज प्रस्ताव पेश किया गया। इस पर कल चर्चा होगी। हमें उम्मीद है कि इस बात पर अच्छी चर्चा होगी कि क्या इस एग्जाम सिस्टम में सुधार किया जा सकता है, ताकि यह एरर फ्री हो सके।’’

कर्नाटक में भी NEET के खिलाफ प्रस्ताव

इससे पहले सोमवार रात तो कर्नाटक कैबिनेट ने NEET को रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। पिछले हफ्ते, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने केंद्र सरकार से NEET को खत्म करने और राज्यों को अपनी-अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अनुमति देने का आग्रह किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें