बीजेपी में अध्यक्ष पद के लिए फिलहाल कुछ और नामों पर चर्चा चल रही है, जिनमें बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े भी शामिल हैं। तावड़े, बीएल संतोष के बाद बीजेपी के बेहद प्रभावशाली महासचिव हैं। वह युवा हैं, मराठा हैं और संगठन को समझते हैं। अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी के ओबीसी मोर्चा चीफ के. लक्ष्मण का नाम भी उछल रहा है। लक्ष्मण तेलंगाना से हैं और आंध्र प्रदेश के बाद बीजेपी का फोकस तेलंगाना पर है। लक्ष्मण बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। अध्यक्ष पद के लिए एक और नाम सुनील बंसल का है। वह फिलहाल पार्टी के महासचिव और तीन राज्यों-पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और ओडिशा के प्रभारी हैं। हालांकि, उनका नाम सुर्खियों में तब आया था, जब उत्तर प्रदेश के महासचिव (संगठन) थे। आरएसएस की पृष्ठभूमि के बावजूद पार्टी का एक तबका बंसल का विरोध कर सकता है।