Get App

नड्डा के बाद कौन बनेगा बीजेपी का बॉस? चार नामों को लेकर चर्चा तेज, किसी नए कैंडिडेट की भी एंट्री मुमकिन

बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए जिन दो नामों पर काफी चर्चा हो रही थी, उनमें धर्मेंद्र प्रधान और शिवराज सिंह चौहान शामिल थे। हालांकि, दोनों को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया जा चुका है। प्रधान ओडिशा के तालचर से आते हैं और उन्होंने 1983 में अपना राजनीतिक करियर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू किया था। बीजेपी में अध्यक्ष पद के लिए फिलहाल कुछ और नामों पर चर्चा चल रही है, जिनमें बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े भी शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 10, 2024 पर 5:21 PM
नड्डा के बाद कौन बनेगा बीजेपी का बॉस? चार नामों को लेकर चर्चा तेज, किसी नए कैंडिडेट की भी एंट्री मुमकिन
नड्डा को 2019 में लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

नए बीजेपी अध्यक्ष की खोज की वजह भले ही मौजूदा अध्यक्ष जे पी नड्डा का मंत्री बनना बताई जा रही है, लेकिन नड्डा का कार्यकाल खत्म होने की वजह से यह प्रक्रिया वैसे भी शुरू होनी थी। नड्डा को 2019 में लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था और बाद में जनवरी 2020 में पार्टी का पूर्णकालिक अध्यक्ष बना दिया गया था।

अमित शाह को केंद्र में गृह मंत्री बनाए जाने के बाद नड्डा को बीजेपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर 3 साल का नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होना था, लेकिन बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने इसे बढ़ाकर जून 2024 कर दिया था, ताकि चुनावी साल में नेतृत्व के स्तर पर कोई बदलाव नहीं हो।

अब चुनाव खत्म हो गए हैं और मंत्रियों ने शपथ ले ली है। ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि नड्डा की जगह कौन लेगा?

अध्यक्ष के लिए दो संभावित उम्मीदवार बने मंत्री

सब समाचार

+ और भी पढ़ें