Credit Cards

एक झटके में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाले, कौन हैं Better.Com के CEO विशाल गर्ग

विशाल गर्ग ने एक Zoom कॉल पर कहा कि कंपनी अपने कुल कर्मचारियों (10,000) के लगभग 9 प्रतिशत की छंटनी कर रही है

अपडेटेड Dec 07, 2021 पर 7:42 PM
Story continues below Advertisement
विशाल गर्ग ने एक Zoom कॉल पर 900 कर्मचारियों को निकाला (FILE)

बेटर डॉट कॉम (Better.Com) के सीईओ विशाल गर्ग (Vishal Garg) इस समय पूरे इंटरनेट पर छाए हुए हैं और कारण उनका वो Zoom कॉल, जिसमें उन्होंने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया और उनका ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो को कथित तौर पर किसी कर्मचारी ने रिकॉर्ड किया था, जिसमें गर्ग को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी कंपनी अपने कुल कर्मचारियों (10,000) के लगभग 9 प्रतिशत की छंटनी कर रही है। इस फैसला का सबसे ज्यादा असर भारत और अमेरिका के कर्मचारियों पर पड़ेगा।

वीडियो में गर्ग को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अगर आप इस कॉल पर हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसे बंद किया जा रहा है। यहां आपकी नौकरी तत्काल प्रभाव से खत्म की जा रही है।'

जब से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ, Google सर्च में गर्ग और उनकी ऑनलाइन मोर्टाज कंपनी को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं और इन सवालों लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है।


कौन हैं विशाल गर्ग?

गर्ग Better.Com के फाउंडर और वर्तमान CEO हैं, जो एक डिजिटल-फर्स्ट होमऑनरशिप कंपनी है। उनके LinkedIn बायो के अनुसार, गर्ग एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी वन जीरो कैपिटल के फाउंडिंग पार्टनर भी हैं।

द इंडिपेंडेंट के अनुसार, उन्होंने फाइनेंस और इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई करने के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और 2000 में, अपने हाई स्कूल के दोस्त और साथी रज़ा खान के साथ MyRichUncle नाम की एक प्राइवेट स्टूडेंट लोन कंपनी शुरू की।

Vijay Kedia के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर को एक्सपर्ट ने दी 'BUY' की सलाह, इस साल 225% का दिया है रिटर्न

सात साल के भीतर, गर्ग NYU से निकल गए और उनकी कंपनी पब्लिक हो गई। MyRichUncle को Merrill Lycnh और बाद में Bank of America ने खरीद लिया। हालांकि, दो साल बाद, कंपनी दिवालिया हो गई।

जबकि गर्ग और खान को एक और कंपनी मिली, उनके बीच चीजें खराब हो गईं, जो खान की तरफ से गर्ग के खिलाफ मुकादमा दायर किया गया, जवाब में गर्ग ने खान पर चोरी के आरोप लगाए। खान के मुकदमे के एक साल बाद, गर्ग ने Better.Com की शुरुआत की।

क्यों ट्रेंड कर रहे हैं विशाल गर्ग?

Zoom कॉल पर अपने 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद गर्ग इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं। वायरल वीडियो में वे बोल रहे हैं, 'मैं आपके पास कोई अच्छी खबर लेकर नहीं आया हूं। बाजार बदल गया है, जैसा कि आप जानते हैं, और हमें जिंदा रहने के लिए इसके साथ आगे बढ़ना होगा, ताकि एक उम्मीद रहे कि हम अपने मिशन को आगे बढ़ा सकें। यह वो खबर नहीं है, जिसे आप सुनना चाहेंगे, लेकिन आखिरकार यह मेरा फैसला था और मैं चाहता था कि आप मेरी बात सुनें। यह वास्तव में, वास्तव में चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा है।"

गर्ग ने कहा, 'यह मेरे करियर में दूसरी बार है, जब मैं ऐसा कर रहा हूं और मैं ऐसा नहीं करना चाहता। पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था, मैं रोया था। इस बार, मुझे और मजबूत होने की उम्मीद है। हम मार्केट, दक्षता और प्रदर्शन और प्रोडक्टिविटी जैसे कई कारणों से कंपनी के लगभग 15% की छंटनी कर रहे हैं।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।